पटना। दर्जनों बच्चियों की सिसकियों ने जहां दम तोड़ा अब उसे तोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरूवार से हैवानित के अड्डे पर हथौडे़ चलना शुरू हुआ तो पूरे शहर की

नजर बालिका गृह कांड के किंगपिन ब्रजेश ठाकुर के पांच मंजिले भवन पर जम गई। इसमें से चार मंजिलों के टूटने तक शहर के साहू रोड में हथौडे़ की गूंज सुनाई देगी। पूरी

तैयारी के साथ नगर निगम की टीम ने बालिका गृह के अवैध भवन को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। पहले ही दिन स्टोर रूम व पानी टंकी को तोड़कर गिरा दिया गया। शाम में कार्रवाई का जायजा लेने इस केस के आइओ (सीबीआई) भी मौके पर पहुंचे। दोपहर बाद पांच सदस्यीय इंजीनियरों की टीम व दो दंडाधिकारियों की उपस्थिती में नियम के मजदूरों ने हथौड़ा चलाना शुरू किया। अति संकीर्ण गली में बिलि्ंडग बायलॉज के विरूद्ध बने इस भवन को पूरी तरह टूटने में एक पखवाड़ा लगने का अनुमान निगम की टीम को है। चूंकि भवन बुलडोजर से न तोड़ श्रमिकों के हथौडे़ से तोडे़ जा रहे हैं। भवन को तोड़ने में 40 मिस्त्री व मजदूरों को निगम की ओर से लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *